शिक्षक पवन मौर्या की हत्या का खुलासा
पांच अभियुक्तों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
रवि मौर्य
अयोध्या। कोतवाली कैंट क्षेत्र अन्तर्गत गोदनहर पुरवा निवासी अध्यापक पवन मौर्य पुत्र स्वर्गीय सीताराम मौर्य विगत 10 अगस्त को घर से कुचेरा बाजार स्थित स्कूल गए थे जो घर वापस नहीं लौटे घरवालों के काफी खोजबीन करने के पश्चात भी नहीं मिले, उनके दो पहिया वाहन व हेलमेट घर के करीब स्थित जगदीशपुर गद्दोपुर नहर पुलिया के बीच में लावारिस हालत में मिला, घरवालों ने थक हार कर थाना कैंट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर थाना कैंट की पुलिस एक्शन लेते हुए संदेह के आधार पर शारदा नहर में खोज भी चालू कर दिया काफी खोजबीन करने के बाद थाना पूराकलंदर क्षेत्र कुतुबपुर गांव के पास नहर से पवन मौर्या का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल किया। शिक्षक पवन मौर्या की हत्या कर शव को फेंका गया था नहर में।
अवैध संबंधों के चलते हुई शिक्षक पवन मौर्या की हत्या। थाना रौनाही के अंबरपुर निवासी राजेश मौर्या का मृतक शिक्षक की पत्नी से था अवैध संबंध। अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था शिक्षक पवन मौर्या। राजेश मौर्या ने शिक्षक पवन मौर्या की हत्या करने के लिए चार और लोगों को किया शामिल।
थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत मऊ शिवाला बाजार से स्कॉर्पियो में अपरहण कर क्रिकेट के बैट से मारकर की हत्या और शव को फेंका नहर में। हेलमेट और स्कूटी छोड़ी गद्दोपुर नहर के पास गिराया था जिससे प्रतीत हो किया एक्सीडेंट है एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि कैंट पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो राजेश मोर्य पुत्र जुग्गीलाल मौर्य निवासी अंबरपुर थाना रौनाही, अखिलेश दुबे पुत्र प्रमोद निवासी तुला दुबे का पुरवा सारी थाना इनायतनगर, मनोज कुमार कोरी पुत्र नन्नू कोरी निवासी भभवा साखू पारा थाना पूराकलंदर व संतोष यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी कुचेरा बाजार थाना इनायतनगर को आला कत्ल व स्कारपियो गाड़ी भी बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 नगद इनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता
अयोध्या शव मिलने के बाद 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा। शिक्षक पवन मौर्या की हुई थी हत्या। हत्या कर शव को फेंका गया था नहर में।अवैध संबंधों के चलते हुई शिक्षक पवन मौर्या की हत्या।थाना रौनाही के अंबरपुर निवासी राजेश मौर्या की पत्नी से था मृतक शिक्षक का अवैध संबंध। राजेश मौर्या ने शिक्षक पवन मौर्या की हत्या करने के लिए चार और लोगों को किया शामिल।
स्कॉर्पियो से अपरहण कर क्रिकेट के बैट से मारकर की हत्या। शव को फेंका नहर में। हेलमेट और स्कूटी छोड़ी गद्दोपुर नहर के पास। कैंट पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो को किया गिरफ्तार। आला कत्ल व स्कारपियो गाड़ी भी बरामद। थाना पुराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला था शिक्षक का शव।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें