हरि बोल सेवा समिति द्वारा मनायाहरियाली तीज महोत्सव
विशेष संवाददाता
आगरा। वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन में हरियाली तीज महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में गेम्स, तंबोला, मन्हार, सावन के गीत, सरस्वती वंदना (नंदिता भौमिक द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई), पंचुअल्टी, डांस प्रतियोगिता, तीज क्विज़ एवं ऑनलाइन समर कैंप लगाने के लिए शिक्षकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अलका सेन, वीणा सिंह, पूनम वर्मा, राजीव वर्मा (यूटा आगरा के जिला महामंत्री) रहे।
निर्णायक की भूमिका पूजा भोमिक ने निभाई..
ताज क्वीन का खिताब ट्विंकल अग्रवाल को मिला द्वितीय स्थान पर अर्चना अग्रवाल एवम तृतीय स्थान पर आरती गोयल रहीं। समिति के पदाधिकारी गण संस्थापक/अध्यक्ष ममता सिंघल, संरक्षक शिक्षक डौली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, निशा सिंघल, संगीता पोद्धार, विनीता गोयल, (महामंत्री) बेबी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, नीरू शर्मा, कविता गर्ग (मंच संचालक), पारुल राठौर, विक्की गर्ग, राम गोपाल वर्मा, अभिषेक सिंह, आकाशदीप सिंह राठौर, मीना गर्ग (उपाध्यक्ष), कंचन अग्रवाल (उपाध्यक्ष), गुंजन, रिशा, नीतू, सीमा, शिल्पी, अंशु, रेनू, पूनम बंसल, ज्योति, जया, मंजू, सरिता, शैली अग्रवाल, अनु आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें