झोला छाप डॉक्टर ने युवती को भेजा मौत के मुँह मे

अमन साहू

उन्नाव। झोला छाप डॉक्टर ने गलत इन्जेक्शन लगा कर युवती को भेजा मौत के मुँह मे। आये दिन होती है झोला छाप डॉक्टरों की वजह से मौते आज शालिनी गौतम पुत्री मनोज कुमार निवासी ग्राम मुर्तजानगर पोस्ट सोनिक।जिनकी सहजादपुर के डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से तत्काल मृत्यु हो गई और डॉक्टर तुरन्त हुआ फरार।

टिप्पणियाँ