एकजुट होकर कायस्थ एकता मंच में काम करने का संकल्प -आदर्श श्रीवास्तव
पराग श्रीवास्तव
लखनऊ। मण्डल के महासचिव डॉ ॠषि अस्थाना के निवास पर राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के लखनऊ मण्डल एवं महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय सचिव आदर्श श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संयोजक डाँ रवि खरे, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव, मण्डल उपाध्यक्ष डा अमरेश कुमार, मण्डल महासचिव डॉ ॠषि अस्थाना, मण्डल संगठन मंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव एवं शशिकान्त श्रीवास्तव तथा महानगर सचिव अभिशेष श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इस बैठक में डॉ रवि खरे के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त होने से खाली हुए मण्डल अध्यक्ष लखनऊ पद राजेंद्र श्रीवास्तव के लिए सभी की सहमति हुई। साथ ही डॉ ॠषि अस्थाना सदस्य, राष्ट्रीय समिति एवं डॉ अमरेश कुमार जी को वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष एवं सदस्य, राष्ट्रीय समिति के लिए सर्वसम्मति से सहमति हुई।
जिसमे शशिकान्त श्रीवास्तव को मण्डल सचिव एवं क़रीब आशीष श्रीवास्तव को मण्डल उपाध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के लिए एक जुट होकर काम करने तथा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में मंच को शिखर पर ले जाने के लिए सभी ने दृढ संकल्प लिया। बैठक के अन्त मे राष्ट्रीय सचिव ने सभी पदाधिकारियों का समय निकाल कर बैठक में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें