थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
कानपुर। पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में राजा सेठ होटल घंटाघर में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। थाना कलक्टरगंज एसएचओ संजीव कांत मिश्रा रक्तदान शिविर आयोजक रहें।
पुलिस कमिश्नर आशिम अरुण की यह एक सराहनीय पहल शहर के लिए है। कोरोना काल में जिस प्रकार से आम जनमानस ब्लड की कमी के लिए परेशान होता दिखा था उसे कभी भुला नहीं जा सकता है। पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में शहर की जनता ने खुशी के साथ रक्तदान किया। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी का जीवन बचाने की जो ख़ुशी रक्त दाता को मिलती है उसका कोई मूल नहीं होता। क्योंकि अपने लिए जिए तो वह इंसान है और जो दूसरों के लिए जिए वह भगवान है। एसएचओ संजीव कांत मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करने से एक व्यक्ति का जीवन नहीं आप पूरे परिवार का जीवन बचाते हैं। क्योंकि जब किसी परिवार का एक सदस्य इस दुनिया से जाता है तो पूरा परिवार टूट जाता है। सपा व्यापार सभा नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा व्यापारी हमेशा समाज और देश हित के कार्यों में समर्पित रहता है।
जनहित के कार्यों में जिला प्रशासन का बढ़कर सहयोग करता है। और यह पुलिस कमिश्नर आशिम अरुण की बहुत सराहनीय पहल है। उसकी जिसने प्रसंशा की जाए वह कम है। वही एसएचओं संजीव कांत मिश्रा ने व्यापारियों का हमेशा सहयोग किया है। व्यापारी भी तन मन धन से समर्पित भाव से सहयोग करने के लिए तैयार रहता है। दर्जनों लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में जितेंद्र जायसवाल, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, अश्वनी निगम, कासिम अंसारी, तनवीर सिंह, अमीर वारसी, शैलेंद्र कुमार दीपू जिद्दी, कमल सविता मनोज चौरसिया आर्य आदि लोग रक्तदान किया। आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा रक्तदान बहुत ही अच्छा कार्य है और इस दान को सभी को करना चाहिए क्योंकि इस जान से आप दूसरे के जीवन को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान करने वालों को पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें