प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हितग्राही को मिला दो लाख का चेक
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत फूलमती साकेत को दो लाख का चेक अपने कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया विदित हो कि फूलमति साकेत के पति बालमुकुंद साकेत ग्राम ढोटी पोस्ट बैढन के निवासी थे जिनकी मृत्यु कृषि कार्य के दौरान विद्युत करंट लगने के कारण हो गई थी और आपको बता दें कि स्वर्गीय प्रेम साकेत के द्वारा यूनियन बैंक संजय नगर शाखा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाता खुलवाया गया था इस योजना मे एक साल में 12 रुपये जमा होते हैं तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये की बीमा प्रतिफल राशि प्राप्त होती है जिसके तहत आज यह राशि बालमुकुंद की पत्नी फूलमती साकेत को प्रदान किया गया।
कलेक्टर मीना ने चेक प्रदान करने के उपरांत मृतक की पत्नी से पूछा यह राशि किस कार्य में खर्च करेंगी तो फूलमती ने कहा कि इस राशि से अपने बच्ची का विवाह करूँगी वही फूलमती साकेत ने कहा कि मैं अपने देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हूँ कि हम गरीबों के लिए यह योजना लागू की है। इस अवसर पर एलडीए अमर सिंह एवं संजय नगर शाखा के प्रबंधक ऋषिकेश उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें