तीज क्वीन की विजेता बनी कंचन राघव

मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन


दसवीं के मेधावी दिव्यांग बच्चो को संस्था ने किया सम्मानित

संजय गोस्वामी

आगरा। कारगिल चौराहा स्थित डी-जेल हॉउस रेस्टोरेंट पर रिवाज़ संस्था की ओर से हरियाली तीज क्वीन 2021 कांटेस्ट का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ समाजसेवी प्रीति योगेंद्र उपाध्याय, संस्था अध्यक्ष मधु सक्सेना और स्वेता वार्ष्णेय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया। प्रतियोगिता में कंचन राघव ने विजयी परचम लहराया तो पारुल चौहान ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनी और सरिता मौर्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। मंच पर दसवीं कक्षा के दिव्यांग मेघावी बच्चो को भी सम्मानित किया।

दो राउंड में हुई प्रतियोगिता

दो राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगता में बारह प्रतिभागियो ने भाग लिया। पहले राउंड में सभी ने अपना परिचय दिया और दूसरे राउंड में अपना टेलेंट दिखाया। सोलह श्रृंगार किए स्टेज पर कैटवॉक करती महिलाओ ने खूबसूरती के खूब जलवे दिखाए। रैंप पर कैटवॉक करती महिलाओं ने खूब तालियां बटोरीं। 

अध्यक्ष मधु सक्सेना ने कहा कि सावन माह में  संस्था की ओर से हरियाली तीज पर्व पर प्रतिवर्ष तीज क्वीन 2021 प्रतियोगिता महिलाओ में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए आयोजित की जाती है। वही दूसरी ओर, मेकअपआर्टिस्ट प्रतियोगिता में भी 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।संस्था के नए सदस्यों का तिलक लगाकर किया स्वागत किया गया। सभी का धन्यवाद सुनील स्वतन्त्र कुमार ने दिया। मंच का संचालन संस्कृति शर्मा ने किया। इस अवसर पर आंचल शर्मा, काजल यादव, भूमिका सिंह, स्वेता कुमार, वैशाली आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ