नगर निगम की बड़ी लापरवाही

नगर निगम गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय 

संजय गोस्वामी

आगरा। नगर निगम की लापरवाही से हाल ही में बने कैस्पर होम के डॉग शेल्टर होम के पानी में बह जाने से 30 लाख का नुकसान हुआ है। कान्हा उपवन गौशाला नारायण टेडी बगिया पर नगर निगम ने कैस्पर डॉग शेल्टर होम बनाने के लिए 900 वर्ग गज भूमि उपलब्ध कराई थी। जहां शेल्टर होम संचालक विनीता अरोरा ने निजी खर्चे से ₹300000 खर्च कर शेल्टर होम तैयार करवाया गया। जहां 70 डॉग यह रहे थे डॉग शेल्टर होम के बराबर में गौशाला है जिसका संचालक नगर निगम गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसमें बरसातों के टाइम पानी भर जाता है और गौशाला का बारिश का पानी डॉग शेल्टर होम में आ जाने से डॉग शेल्टर होम पानी में बह गया। बहुत मुश्किल से वहां पल रहे बीमार कुत्तों को डॉग शेल्टर होम की संचालिका विनीता अरोरा ने अपनी सूझबूझ से उन 70 कुत्तों की जान बचाई, लेकिन वह अपने क्या स्पर्श डॉग शेल्टर होम को नहीं बचा पाई।  

इस घटना से डॉग शेल्टर होम की संचालिका काफी आहत है और इसका जिम्मेदार उन्होंने नगर निगम को बताया डॉग शेल्टर होम में हुए ₹300000 के नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए हिंदू संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम का घेराव किया और प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला ने डॉग शेल्टर होम की संचालक एवं सभी लोगों को 15 दिन में उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। 

टिप्पणियाँ