भू माफियाओं से पीड़ित दिनेश यादव ने लगाई कप्तान से न्याय की गुहार

जितेंद्र मौर्य 

आजमगढ़। धन उगाही में लिप्त थानाध्यक्ष तरवां ने एस डी एम के आदेश को डाला ठंढे बस्ते में थाना तरवां के रसड़ा पर्वतपुर ग्राम निवासी दिनेश यादव पुत्र मुसाफिर यादव के रास्ते को पड़ोसी मनबढ़ दबंग हरिलाल, रमेश पुत्र सूबेदार ने गुंडई के बल किया है रास्ता बाधित। 

जिससे पीड़ित ने लगाई है कप्तान से न्याय की गुहार। वही पीड़ित ने मीडिया से बताया कि रात को 11 बजे दबंग बिरोधी ने जान से मारने की नीयत से भद्दी भद्दी गालिया देते हुवे आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे दरवाजे पर। जब हमने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की थी लेकिन नही हुई कोई सुनवाई। उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का हुवा था आदेश। लेखपाल ने भी बताया कि नवीन परती की है जमीन, एस डी एम के आदेश को तरवां एस ओ ने डाला ठंडे बस्ते में, चार माह बाद भी नही दिखा आसर।

टिप्पणियाँ