सरकार की दावे की पोल खोल रही है सड़के -अविनाश कुशवाहा

 

समाजवादियों ने स्वयं के सहयोग से कीचड़ और गड्ढा मुक्त -पूर्व विधायक 

प्रमुख संवाददाता 

सोनभद्र। जहाँ एक ओर नीति आयोग जनपद सोनभद्र को नंबर वन बात रहा है,वही कोन विंढमगंज मार्ग कचनरवा बाजार में पूरी तरह चीख चीख कर सरकार के इस दावे की पोल खोल रहा है सड़क पर इस तरह गड्ढे हैं जैसे वो सड़क नहीं कोई तालाब हो !सायकिल ,मोटर सायकिल एम्बुलेंस और पैदल चलना भी मुश्किल है ।भाजपा शासनकाल में वहाँ मरम्मत भी नही हुई।


इसलिए आज अखिलेश यादव के  निर्देश पर सभी समाजवादियों ने स्वयं के सहयोग से कीचड़ और गड्ढा मुक्त किया।

टिप्पणियाँ