सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
पीड़ितों ने लगाई कमिश्नर से न्याय की गुहार
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन जल्द आरोपी होंगे सलाखों के पीछे
संजय मौर्य
कानपुर | मामला कानपुर के थाना चकेरी के अंतर्गत भवानी नगर दहेली सुजानपुर के रहने वाले चंद्रमा प्रसाद सिंह का है पीड़ित ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर लगाई अपनी गुहार पूछताछ के दौरान बताया 2 अगस्त / 2018 विनोद कुमार सिंह पुत्र प्रेम नाथ सिंह निवासी 1239 /203, पी ब्लॉक न्यू आजाद नगर उसका साथी रितेश सिंह जो कि मेरे दमाद से मिलने हमारे घर पर आया था बातों बातों में नौकरी की चर्चा के दौरान दोनों ने बताया मंत्री से कुछ भार्तिया सरकारी विभाग से निकली है हमारे पी ए से हमारे काफी अच्छे संबंध हैं प्रति व्यक्ति की नौकरी दिलाने के नाम पर 8/8 लाख रुपए बताया 15/10 /2018 मेरी दोनों पुत्रियां तथा भांजे अपने सभी दस्तावेज सहित साक्षात्कार हेतु दिल्ली की तीस हजारी एफ सी आई कैम्पस के कार्यालय बुलाया और वहां सारे दस्तावेज जमा करा लिए बोले कुछ दिनों बाद ज्वाइन लेटर आपके निवास पहुंच जाएगा कुछ दिनों बाद हमारे पते पर जॉइनिंग लेटर आया हम लोग जॉइनिंग लेटर लेकर जब उस पते पर पहुंचे तो मालूम पड़ा सब फर्जी है मुझे इस बात को लेकर काफी दुख हुआ जब मैंने उन दोनों से अपने रुपए मांगा तो वह हमारे साथ टालमटोल करने लगे फोन करने पर हम को भद्दी भद्दी गालियां देते हैं वह जान से मारने की धमकी भी देते हैं जब मैंने इस घटना से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र चकेरी थाने में जाकर दी तो वहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव वार्ता के दौरान बोले अगर यहां से कार्रवाई नहीं होती है तो मैं डीजीपी तक इस मामले को लेकर जाऊँगा!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें