पुलिस कमिश्नर ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
संजय मौर्य
कानपुर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के तत्वाधान में अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा कोठारी भवन नया गंज स्थित कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण रहे। जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में दूसरों के जीवन को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर किया। प्रशासन और शासन में जीन अधिकारियों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित अनूप जायसवाल, संजय, राकेश, अनिल, नंदलाल जायसवाल, अवधेश, अमरीश, योगेंद्र जायसवाल, प्रशांत मोहन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें