बेटी से ही बनता असली परिवार
विशेष संवाददाता
कानपुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण कानपुर नगर द्वारा कन्या जन्म उत्सव का कार्यक्रम डफरिन अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आज जन्मी बच्चियों को महिला शक्ति केंद्र की टीम के द्वारा फल वितरण व बच्चों को डायपर का वितरण किया गया।
महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी मोनिका यादव उपाध्याय द्वारा बताया गया अस्पताल में जन्मी 34 बच्चियों को डायपर और फल आदि देकर बच्चियों की जन्म पर हर्षोल्लास जताया गया साथ ही बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई जिला समन्वयक शैल शुक्ला और शशि वर्मा द्वारा कन्या सुमंगला योजना आदि के विषय में जानकारी दी गई कि किस तरह से योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित इस योजना का लाभ बच्चियों को मिल सके इस पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव व सोशल वर्कर वंदना सोलंकी के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया इस अभियान के माध्यम से महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने पर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है और आगे भी समय-समय पर महिलाओं से संबंधित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें