समाजवादी सरकार बनाने के लिए युवा कमर कस लें -उदय प्रकाश

 


सुजाता मौर्या 

अयोध्या । समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आयोजित युवजन सभा जिला और महानगर कमेटी की समीक्षा बैठक मे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की समाजवादी सरकार बनाने के लिए युवा कमर कस लें उन्होंने कहा यद्यपि इस सरकार ने सभी वर्गों को छला है लेकिन युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है । उन्होंने कहा कि युवाओं महिलाओं और किसानों और व्यापारियों का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश की जनता सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है ।इस बार सपा की सरकार बनने से प्रदेश एक बार फिर ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। पूर्वांचल दौरे के दौरान सयुस के राष्ट्रीय महासचिव ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर विधानसभा चुनाव जीतने के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करके ही किसी भी चुनाव में विजय हासिल की जा सकती है ऐसे में पार्टी का यह दायित्व है कि अपने बूथ के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है।श्री यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश ने नई ऊंचाइयां तय कीआने वाले समय में श्री यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर होगा ।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस के तैयार हो जाएं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घोषित 351 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा युवा कार्यकर्ताओं के दम पर सपा चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले साढे 4 सालों से सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम सपा के विजय के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे तो यह प्रदेश देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा। पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलती है इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश का हर वर्ग सपा के साथ है। प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने इस मौके पर बताया कि राष्ट्रीय महासचिव के आगमन पर आज तमाम स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया ।उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय पर भी श्री यादव का जोरदार सम्मान किया गया और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्षता कर रहे युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने भी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया ।कार्यक्रम का संचालन युवजन सभा महासचिव शारिब हुसैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव बख्तियार खान जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल बाबूराम गौड़ प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव वरिष्ठ नेता मो हनीफ पप्पू छोटे लाल यादव पार्षद हाजी असद अहमद शैलेंद्र यादव राजू यादव भानु यादव असलम पठान अंकित यादव बृजेश सिंह चौहान श्री चंद यादव जाबिर अली इंद्रसेन यादव राकेश यादव करन यादव मुन्नू मुकेश यादव राहुल यादव पिंटू पंकज शर्मा संजय यादव देवमणि कनौजिया शाहबाद लकी इश्तियाक खान दीपक यादव  अतुल यादव सादमान खान शरद यादव बजरंग उपाध्याय आलोक पांडे शिवम दुबे महमूद आलम आकिब खान मोहित यादव अर्पित यादव लवकुश यादव धीरेंद्र मौर्य संटी तिवारी पुनीत मिश्रा अमरेश यादव राजन बबलू बीडीसी अशोक यादव विरेन्द्र यादव बब्लू मों0 शरीफ अभिनाश सिंह पंकज मिश्रा अभिनव यादव सुरजीत यादव आसिफ चांद अवनीश यादव अमन यादव सर्वेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ