थाना प्रभारी यूपी सिंह को जाँच में उत्कृष्टता के लिये मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री पदक

 

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। वर्ष 2021 में पूरे भारत देश भर से कुल 152 पुलिस अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिये चयनित किया गया है जिसमें सिंगरौली जिले के नवानगर थाना में पदस्थ निरीक्षक  उमेश प्रताप सिंह का चयन जाँच में उत्कृष्टता के लिये केन्द्रीय गृहमंत्री पदक हेतु चयनित किया गया है और वही श्री सिंह की सफलता से समूचे सिंगरौली पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल व्याप्त है। वही नवानगर थाना प्रभारी यूपी सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को मेडल फार एक्सीलेंस इन इनवेस्टीशन (जांच में उत्कृष्टता) दिया जायेगा और अपराध सहित अन्य मामलों में जांच के लिये यह अवार्ड दिया जायेगा और वही देशभर में इसके लिये 152 पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल है जिनमें से 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश से उमेश प्रताप सिंह इंस्पेक्टर, आलोक श्रीवास्तव इंस्पेक्टर, अनिमेष कुमार द्विवेदी इंस्पेक्टर, आकांक्षा साहरे एसआइ, सुनील लता इंस्पेक्टर, जितेंद्र सिंह भास्कर इंस्पेक्टर, आरती धुर्वे एसआइ, रेवल सिंह बर्डे इंस्पेक्टर, रामप्यारी धुर्वे एसआइ, अंजू शर्मा एसआइ, अभय नेमा इंस्पेक्टर चयनित हुये हैं।

टिप्पणियाँ