शराब की सभी दुकानों पर अब सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य

नारायण मिश्रा 

कानपुर। शराब की दुकानों पर एक प्रवेश द्वार को छोड़ किसी अन्य तरह की खिड़की याओपन जगह को तत्काल करना होंगा. बंद ख़ाली गत्तों पर रेड पेन से लगाना होंगा क्रॉस का निशान, ताकि दोबारा इस्तेमाल पर लग सके रोक। ज़िला आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश ने जनपद के शराब अनुज्ञापियों के साथ बैठक में दिए कड़े निर्देश ग्रामीण इलाकों में रहेगी खास निगरानी

टिप्पणियाँ