टीजीटी परीक्षा देने आये पांच मुन्ना भाई सहित एक महिला गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड समेत दर्जनों प्रवेश पत्र बरामद 

रवि मौर्य 

अयोध्या।  आठ अगस्त को आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 2021 द्वितीय पाली परीक्षा में कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शहर के एम पी एल एल आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह द्वारा कमरा नंबर एक में अनुक्रमांक सं 0905012513 पर लवकुश कुमार की परिक्षा के स्थान पर कमलेश कुमार पुत्र स्व रामाधार उम्र 44 वर्ष निवासी ऐहार थाना रूदौली जनपद अयोध्या द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड में अपना फोटो एडिट कर परीक्षा देते हुये पकड़ा गया था।  जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय कोतवाली नगर पर कूट रचित दस्तावेज तैयार करने एवं धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ पुलिस जांच पड़ताल में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त कमलेश कुमार से पूछताछ करने पर उसके अन्य साथी जो इस गिरोह में शामिल थे पांच अभियुक्त को नौ अगस्त को मारवाड़ी धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया गया हैं,अभियुक्तगणों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि अभियुक्त कमलेश कुमार द्वारा लवकुश कुमार की जगह एवं अभियुक्त सुनील कुमार द्वारा परिक्षार्थी ग्रीस कुमार निवासी सोहावल जनपद अयोध्या की जगह पर परीक्षा देने हेतु कुल चार लाख रुपये में तय हुआ था। जिसमें से अभियुक्त कमलेश कुमार परीक्षा हेतु अन्दर प्रवेश कर परीक्षा देने लगा तथा अभियुक्त सुनील कुमार प्रवेश करते समय चेकिंग के समय शंका होने पर भाग गया था। अभियुक्तगण के कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र एंव आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड व घटना में प्रयुक्त इनोवा कार जिसका नं0 UP14BF8718 व 01 अदद UP70DP7442 सुपर स्पेलंडर की बरामदगी की गयी हैं 

गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलेश कुमार पुत्र स्व रामाधार उम्र 44 वर्ष नि0 ऐहार थाना रूदौली जनपद अयोध्या गैंग लीडर एवं उसके सहयोगी कमल कुमार पुत्र विनय कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी बारीगांव थाना बरसठी जनपद जौनपुर ,सुनील यादव पुत्र महावीर यादव उम्र 31 वर्ष निवासी रनरपुर थाना सुरयावा जनपद भदोही,भारत भूषण गौतम पुत्र स्व बेचन लाल गौतम उम्र 35 वर्ष निवासी भेलखा थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज, अमन केशवानी पुत्र सुभाषचन्द केसरवानी उम्र 24 वर्ष निवासी हवूसा मोड़ थाना सराय इनायत जनपद प्रयागराज,पुष्पा यादव पुत्री जमुना प्रसाद निवासी पुरे गुलजार रूदौली जनपद अयोध्या को जेल भेजा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पकड़े गए मुन्नाभाई जो जिस के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है पुलिस की टीम लगाई गई है इनके अन्य साथियों के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। गैंग का पर्दाफाश करने में एसपी एसपी सिटी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने पुलिस टीम के साथ अहम भूमिका निभाई। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा किया।

टिप्पणियाँ