जमीन रजिस्ट्री करने वाले नहीं दे रहा कब्जा क्रेता ने 8 सालों से काट रहा है न्यायलय का चक्कर

संतोष कुमार 

मिर्जापुर। लालगंज तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम मटिहरा का मामला प्रकाश में आया है सुदामा पुत्र मैकू निवासी बंजारी कला के रहने वाले हैं राजस्व ग्राम मटीहरा में सुदामा की जमीन थीसन 2013 में सुदामा ने अपनी जमीन को सुभराजी देवी पत्नी दूध नाथ व राम आसरे पुत्र जोखई निवासी मधोर के रहने वाले हैं इन दोनों लोगों के नाम से जमीन सुदामा ने अपनी जमीन की पूरी कीमत लेकर रजिस्ट्री कर दिए थे जोकि गवाहदार भी साथ में मौजूद थे कुछ समय बाद ही सुदामा के लड़के ने आरोप लगाया कि मेरे पिता सुदामा घर से गायब हो गए हैं

सिविल कोर्ट में मुकदमा सुदामा के लड़के दायर कर दिए जिस बात को लेकर क्रेता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतने समय बीत जाने के बाद अभी तक अपने जमीन पर कब्जा नहीं पाए जब की रजिस्ट्री करने वाले सुदामा अपने ही घर परिवार में रह रहे हैं। सिविल कोर्ट और प्रशासन अभी तक ध्यान नहीं दिए प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण लोगों ने बताया कि सुदामा व सुदामा के लड़के ने सब परिवार मिलकर साजिश रचे हुए हैं। जमीन के क्रेता रामआसरे ने बताया कि जब हम जमीन पर कब्जा करने के लिए आते हैं तो सुदामा के परिवार मिलकर हम लोगों को मारते पीटते हैं सुदामा के परिवार काफी सरहंड हैं

टिप्पणियाँ