खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जप्त किया 8 बोरी खोवा
मिलावट की आशंका
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। रक्षाबंधन का त्योहार के नजदीक आते ही मिलावट खोरों ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी इन मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर भारी मात्रा में खोवा बाहर से मंगाया जा रहा है जिससे भारी मात्रा में नकली खोवा आने की भी आशंका जताई जा रही है मिलावट खोरों द्वारा आम लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सुबह लगभग 05:00 बजे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. साहू को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की भारी मात्रा में बाहर से खोवा लाया जा रहा है जिसमें मिलावटी खोवा होने की आशंका है मुखबिर की सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. साहू द्वारा तत्काल बैढ़न पुलिस आरक्षक 425 राजबहोर, पीसीआर के साथ सुबह 05:00 बजे बस स्टैण्ड बैढ़न पहुंच कर छापेमार कार्रवाई में 8 बोरी खोवा जप्त किया गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 8 बोरी खोवा के मालिक को अगल-बगल खोजबीन की गई मगर खोवा के मालिक का कहीं पता नहीं चला। जिस कारण 8 बोरी खोवा को बैढ़न पुलिस पीसीआर की मदद से जप्त किया गया जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी. साहू द्वारा बताया गया कि 8 बोरी खोवा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें