इप्सेफ से जुड़े संगठनों ने प्रधानमंत्री को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा
थानेश्वर मौर्य
लखनऊ | इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फैडरेशन आल इंडिया के आवाहन पर पूरे देश व विभिन्न प्रदेशों के कर्मचारी समाज व इप्सेफ से जुड़े संगठनों ने मा.प्रधानमंत्री को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेज कर कर्मचारियों की वर्तमान समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया गया।
इस हेतु उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, अपनी प्रदेश की सभी इकाइयों द्वारा ज्ञापन भेजने के साथ साथ, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश लखनऊ के स्थानीय निकाय कर्मियों के घटक संगठन-उत्तर प्रदेश नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ,नगर निगम आर आर कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश जलसंस्थान कर्मचारी महासंघ , जलसंस्थान कर्मचारी परिषद एवं लखनऊ जलसंस्थान एवं नगर निगम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ आदि ने भी महासंघ के सहयोगी संगठन के रूप में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, शासन, लखनऊ को ज्ञापन भेज कर समयवृद्ध कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया गया।
शशि कुमार मिश्र-प्रदेश अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं महासचिव-कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-इन्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फैडरेशन आल इंडिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें