जिले के सभी शासकीय राशन दुकानों में 7 अगस्त को वृहद स्तर पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजन

 



कलेक्टर अन्न उत्सव कार्यक्रम के तैयारियों की बैठक आयोजित कर किया समीक्षा

पारसनाथ प्रजापति 

​सिंगरौली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आगामी 7 अगस्त को वृहद स्तर पर अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा तैयारियो के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्य निर्देश दिये गये।


कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में आगामी 7 अगस्त को पूर्ण महौल मे अन्न उत्सव मनाया जायेगा उसी तरह से अपने जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों मे अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियो को थैले मे 10-10 किलो ग्राम खाद्यान मुफ्त दिया जायेगा अन्न उत्सव कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल संबोधित करेगे।


कलेक्टर ने बैठक मे निर्देश दिये कि अन्न उत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया जायेगा अन्न उत्सव के दिन प्रत्येक दुकानों मे मुख्य अतिथियो के द्वारा कार्यक्रम का सुभारंभ किया जायेगा तथा पात्र परिवारों को कम से कम 100 सदस्यो को अन्न उत्सव के दिन खाद्यान  का वितरण कराने का लक्ष्य रखा गया है उन्होने कहा कि अन्न उत्सव आयोजन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के संबोधन को वर्चुअल माध्यम से सुना जायेगा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दुकानों मे कार्यक्रम को सुनने हेतु समुचित व्यवस्था की जाये उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की एक या दो राशन दुकानो पर वृहद रूप से उन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किये जाने हेतु राशन दुकान का चयन कर अवगत कराया जाये साथ ही यह निर्देश दिये कि सभी नोडल अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों मे भ्रमण कर उचित मूल्य की दुकानो की साफ सफाई एवं पोस्टर बैनर टेंट माईक आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराये।


​कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र मे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम मे सम्मानित सांसद विधायक गण एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रसारण अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है जिसके लिए सभी तैयारियों को व्यापक स्तर पर पूर्ण कर 06 अगस्त को 12 बजें तक जोनल अधिकारी मेरे समक्ष प्रस्तुत करे उन्होने निर्देश दिया कि अन्न उत्सव कार्यक्रम खाद्यान का निगरानी समिति के समक्ष किया जाये इसके लिए निगरानी समिति के सदस्यो को कार्यक्रम के संबंध मे अवगत कराया जाये उन्होने कहा कि हितग्राहियों को 10 किलो ग्राम के थैले मे अनाज का वितरण कराये।


 

कलेक्टर श्री मीना ने सहकारिता अधिकारी एवं खाद्य आधिकारी को निर्देश दिये कि आमंत्रण कार्ड पम्पलेट सहित पोस्टर बैनर तैयार कर वितरण कराये साथ ही संबंधित क्षेत्रों के दुकानदार, सचिव, रोजगार सहायक, कार्यक्रम के आयोजन के संबंध मे अधिक से अधिक लोगो के बीच प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करे उन्होंने बैठक मे उपस्थित आर.आरटी टीम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर सम्पूर्ण तैयारियां कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि वृहद स्तर पर कार्यक्रम का  सफल आयोजन किया जा सकें उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन हेतु निर्देश दिये कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन किया जाये।


बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम देवसर आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, निगमायुक्त आर.पी सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अधिकारी बालेन्द शुक्ला, सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा सहित सभी आर.आरटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ