भाजपा समर्थक मंच संगठन बांट रहा है 5000 में राष्ट्रीय लेवल के पद

संजय गोस्वामी 

आगरा मोहब्बत की नगरी ताज नगरी में संगठनों में फेरबदल होता नजर आ रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं भाजपा समर्थक  मंच संगठन की जो कि एक राष्ट्रीय लेवल पर संगठन चल रहा है आगामी विधानसभा 2022 के चुनावो को लेकर भाजपा समर्थक मंच संगठनों में उठापटक देखने को मिल रही है आज भाजपा समर्थक मंच युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश अग्रवाल ने दीया अपना इस्तीफा और अपने राष्ट्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से हुए रूबरू पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किसी भी संगठन में काम नहीं करूंगा जो संगठन थाने चौकियों में दलाली करें संगठन के नाम से जिले भर में से पैसा लेकर जिले भर में संगठनों ने दलाली का अड्डा बना रखा है कई दिन पूर्व मेरे ही एक कार्यकर्ता के द्वारा भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के द्वारा पैसा मांगते हुए ऑडियो हुआ था वायरल इसीलिए मैं अपने राष्ट्रीय युवा मोर्चा पद से आज इस्तीफा देता हूं और भाजपा समर्थक मंच को बताया 2022 के चुनावों में भाजपा की छवि खराब करने की साजिश वाला बताया संगठन बाले धन की उगाही करने में लगे हुए हैं ₹5000 मैं राष्ट्रीय लेवल के बांट रहे हैं पद आगरा शहर नहीं बल्कि ऐसे कई जिलों में गुंडे और बदमाशों को जोड़कर थानों में चल रही है दलाली देवेश अग्रवाल ने ऐसे संगठनों पर भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से की है।शिकायत और उचित से उचित कार्रवाई करने के लिए की है। मांग

टिप्पणियाँ