बरगवां,परसौना,रजमिलान पहुँच मार्ग 4 लाईन एवं हरैया-पोड़ी-खुटार 2 लाईन बनाया जाए-अमित दिवेदी
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने बरगवां परसौना रजमिलान को 4 लाइन एवं हरैया खुटार मार्ग को 2 लाइन बनायें जाने हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को ज्ञापन सौंपा है उक्त ज्ञापन में श्री द्विवेदी ने अनुरोध किया कि सिंगरौली जिले में लगातार उद्योग धंधे बढ़ते जा रहे हैैं सिंगरौली क्षेत्र में कोयला के उत्पादन बढ़ने से लगातार ट्रांसपोर्ट गाड़ियों में इजाफा हो रहा है जिसके कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रस्तावित नया सड़क मार्ग ग्राम बरगवां-परसौना-रजमिलान पहुच मार्ग की दूरी लगभग 25 किलोमीटर 4 लाईन एवं हरैया-पोड़ी-खुटार 2 लेन पहुंच मार्ग की दूरी 15 कि.मी. है को 2 लाईन बनाये जाने से आमजन मानस को दुर्घटनाओं से निजात भी मिल जायेगी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले सिंगरौली जिले से खनिज राजस्व व अन्य राजस्व इनकम टैक्स, जीएसटी, रोड टैक्स व अन्य टैक्स प्रतिवर्ष 4000 करोड़ रूपये का शासन को प्राप्त होता है उसके बाद भी जिले को मूलभूत सुविधाएं न मिल पाना जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही का नतीजा है जिस पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उक्त सड़क हेतु माननीय मुख्यमंत्री को ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में सड़क कार्य की स्वीकृति हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें