प्रसूता की मौत, परिवारीजनों ने किया हंगामा

विशेष संवाददाता 

अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिवारीजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वरिष्ठ चिकित्सकों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। परिवारीजनों ने कोई शिकायती पत्र अधिकारियों को नहीं दिया। बाद में शव लेकर घर चले गए।

सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी विपिन की पत्नी चंदा (25) गर्भवती थी। दर्द होने पर परिवारीजनों ने उसे बुधवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने सामान्य प्रसव कराया और उसने बेटे को जन्म दिया। बताया जाता है कि प्रसव के दौरान महिला को रक्तस्राव अधिक हो गया। इस पर चिकित्सकों ने परिवारीजनों को रक्त की व्यवस्था करने को कहा। बताया जाता है कि इसी बीच परिवारीजन खून की व्यवस्था में जुट गए। हालांकि कुछ देर बाद ही परिवारीजनों से कहा गया कि चंदा की तबियत खराब हो रही है, और उन्हें किसी और अस्पताल में ले जाएं। परिवारीजनों का कहना है कि जब वह लोग एंबुलेंस लेकर पहुंचे तो बताया गया कि चंदा की मौत हो गई। इससे नाराज परिवारीजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

सीएमएसए डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि हंगामा करने जैसी कोई बात नही थी। परिवारीजनों ने कुछ आपत्ति जताई थी। हालांकि चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही नहीं बरती। महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। परिवारीजन उसे लेकर घर चले गए।

टिप्पणियाँ