हरियाली तीज का 20वे अधिष्ठापन समारोह में दिखा धमाल
नवोदय के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल और सचिव बने अनिल अग्रवाल टोटी भाई
संजय गोस्वामी
आगरा। भारत विकास परिषद (भाविप) नवोदय शाखा का 20वां अधिष्ठापन समारोह और हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन ताज होटल एन्ड कन्वेंशन सेंटर पर किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अतिरिक्त महामत्री डॉ. तरुण शर्मा, विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, सचिव राहुल गर्ग और वित्त सचिव सोमदेव सारस्वत ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में भाविप नवोदय शाखा के अध्यक्ष पद पर डॉ. अमित सिंघल, सचिव पद पर अनिल अग्रवाल टोटी भाई, कोषाध्यक्ष पद पर संजय गुप्ता और महिला संयोजिका पद पर शशि अग्रवाल के नामों की घोषणा की गई। 18 नए सदस्य भी टीम में शामिल किए गए। समारोह में मुख्य संरक्षक प्रो. सुगम आनंद, ज़िला संरक्षक अरविन्द चौधरी, वीरेन्द सिंघल, सुधीर गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, उमेशबाबू अग्रवाल और रमाशंकर गुप्ता ने भाविप के उद्देश्यों की जानकारी दी। लेखा-जोखा पूर्व अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने दिया।
हरियाली तीज महोत्सव के अंतर्गत सभी महिलाओ व बच्चो ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। बालिकाओ ने नवोदय मिस तीज क्वीन के लिए कैटवॉक भी की। महिलाओ ने सोलह श्रृंगार कर स्टेज पर खूबसूरती के खूब जलवे दिखाए। संचालन कल्पना मित्तल ने किया। इस दौरान नितेश अग्रवाल, गौरव बंसल, डॉ निखिल गुप्ता, अनुपम मित्तल, नीरज जैन, रजनीश गुप्ता, मयंक जैन, शेखर अग्रवाल अनुराग भटनागर, आशीष बंसल, डॉ विकास गोयल, कुलभूषण गुप्ता, गौरव विंदल, शकुन बंसल, डॉ जूही सिंघल, विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता,अनिता अग्रवाल, अलका गुप्ता, सपना गोयल, सिल्की गोयल, निधि आदि मौजूद रहे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें