UP मऊ चिरैयाकोट नगर पंचायत बना नरक

स्वच्छ अभियान का नही दिखा असर

कार्यालय संवाददाता 

चिरैयाकोट पंचायत। बारिश क्या हुआ कि खोल दी विकास की पोल विकास की गंगा बहाने वाले चेयरमैन राम प्रताप यादव 4 साल में शौचालय नहीं खोल पाएसौचालय का ताला, थाना के सामने रखे डस्टबिन से आती है दुर्गंध सप्ताह में एक बार वो पाती है साफ-सफाई, 4 साल से बना शौचालय अभी तक नहीं हो पाया चालू जहां ग्रामीण व नगर वासियों को झेलनी पड़ती है परेशानी। 

38 लाख का शौचालय बन कर पड़ा शोपीस 

बंद पड़े ताले शौचालय में सामने दिख रहे हैं अगल बगल की कूड़े की मकली भरमार, चिरैयाकोट नगर पंचायत के खरिहानी रोड पर चौहान कोयला वाले के बगल में व जायसवाल के सामने शौचालय का पानी बहता है खुलेआम। जहां राहगीरों की होती है फजीहत। चेयरमैन प्रतिनिधि राम प्रताप यादव जो 5 विद्यालय के प्रबंधक भारत सरकार को बोलते हैं भारत सार, एक ऑडियो में हुआ वायरल चिरैयाकोट थाना के पास बना 38 लाख का शौचालय बन कर पड़ा है शोपीस, ताला खोलने का नहीं हुआ भाग्य, सरकार की मंसूबे पर फेर रहे हैं  पानी।

टिप्पणियाँ