संयुक्त निदेशक ने साफ-सफाई की दी सलाह

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हाल जाना

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया । संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत हो रहे कार्यों की हकीकत जानने के लिए संयुक्त निदेशक डा. रछा रानी चतुर्वेदी ने गौरीबाजार  सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां पर लैब में हो रही जांच को परखा। इसके बाद वह इंदुपुर और लबकनी  गांव चली गईं । गांव में निरीक्षण के दौरान वहां हुए मच्छर मार दवा के छिड़काव को लेकर लोगों से जानकारी ली। उन्होंने गांव वालों को मच्छरजनित बीमारी के बारे में बताते हुए साफ सफाई रखने और घर के आसपास पानी का संचय न करने की बात कही। 



इस समय संचारी रोग नियंत्रण माह चल रहा है। इस अभियान के तहत बीमारियों पर रोक लगाने के लिए गांवों से लेकर शहर में साफ सफाई के अलावा अन्य कई बातों पर जोर दिया जा रहा है। इसमें सभी विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। अभियान के तहत गांवों में क्या हो रहा है इसकी हकीकत जानने के लिए बुधवार को गोरखपुर  से संयुक्त निदेशक  डा. रछारानी चतुर्वेदी ने सीएचसी गौरीबाजार का निरीक्षण किया। यहां पर साफ सफाई को देखा और लैब में जाकर अब तक हुई जांचों की पड़ताल किया।  उन्होंने जेई वार्ड, इटीसी सेंटर, वैक्सीनेशन सेंटर का हाल जाना। सीएचसी से वह क्षेत्र के लबकानी और इंदुपुर गांव  गई । जेडी ने गांव में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। गांव में दवा का छिड़काव होने की बात बताई गई। उन्होंने कहा कि गांव मे सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। हर घर में शौचालय  होना चाहिए। गांव में दवा के छिड़काव के बारे में भी पूछा। उन्होंने ने ग्राम प्रधान से ऐंटी लार्वा फागिग कराने का निर्देश दिया|निरीक्षण के बाद वह टीम के साथ वापस लौट गईं। सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने बताया कि गांव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डॉ बीएन गिरी,  बीपीएम शैलेन्द्र ओझा,  स्वास्थ्य  निरिक्षक नरसिंह गुप्ता, मलेरिया निरिक्षक विचित्र मणि सहित आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहे।

टिप्पणियाँ