अंतर्जनपदीय लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
गैंग लीडर समेत चार गिरफ्तार.. लूटे गये जेवरात, नकदी एवं प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद..
विशेष संवाददाता
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश के अनुपालन मे अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बीकापुर के पर्यवेक्षण मे 18 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक बीकापुर के निर्देशन मे व0उ0नि0 वीर सिह व स्वाट टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा मय हमराही के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान उमरी तिराहा के पास भीखीसराय मोड से अभियुक्तगण मोनू अंसारी,प्रदुम्न सोनी,हनजला उर्फ सादिक,चाँद अली उर्फ हजरत अली को अवैध असलहो, कारतूस, लूट के सामान जेवरात, नकदी तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मोनू अंसारी उर्फ राशिद पुत्र आफताब अंसारी नि0 पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर, प्रदुम्न सोनी पुत्र रमानाथ सोनी नि0 खजुरहट थाना को0बीकापुर जनपद अयोध्या,हनजला उर्फ सादिक पुत्र सरफराज अहमद नि0 पटेला थाना खुटहन जनपद जौनपुर ,चाँद अली उर्फ हजरत अली पुत्र साबित अली नि0 सीताराम का पुरवा साहबुद्दीनपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या के पास से कई मुकदमो से सम्बन्धित लूट/चोरी गए समानो की बरामदगी की गई।गैंग लीडर मोनू अंसारी के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,दो चैन पीली धातु, दो जोडी पायल पीली धातु, एक कुल्ला सफेद धातु, एक टुकडा चैन का पीली धातु व नकद 2000 रुपये नकद, प्रदुम्न सोनी से एक अदद पिस्टल जिस पर मेड इन चाइना लिखा है पिस्टल की शक्ल मे लाइटर है, एक चैन पीली धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, आठ कील पीली धातु, एक बैग जिसमे तीन सडासी, एक हथौडी, एक कसौटी पत्थर, एक लोहे का खूटा, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, प्लास्टिक डिब्बे मे अनेक तल्ली, एक मोबाइल फोन वीवो, एक मोटर साइकिल यूपी 42 एसी 0467,हनजला उर्फ सादिक से तीन जोडी बाला पीली धातु, दो जोडी पायल सफेद धातु, 1000 रुपये नकद, एक पायल सफेद धातु, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल फोन नोकिया काला तथा चाँद अली उर्फ हजरत अली के पास से तीन जोडी छाला पीली धातु, दो जोडी पायल सफेद धातु, एक मोबाइल फोन सैमसंग, एक पायल सफेद धातु, 1000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। मोनू अंसारी गैंग का लीडर बताया गया जिसके विरूद्ध आस पास के जिलों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
प्रदुम्न सोनी विरुद्ध जनपद अयोध्या के थानों में लूट, अवैध हथियार का मामला दर्ज है इसी प्रकार चाँद अली उर्फ हजरत अली के विरुद्ध अयोध्या जनपद में कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें