निषाद कश्यप समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा۔۔
यूपी के सभी जिलो में निकाली जाएगी पदयात्रा
पदयात्रा में कई संगठन के लोग हुए शामिल
युवा कुंवर निषाद के नेतृत्व में निकाली पदयात्रा
संजय गोस्वामी
पिनाहट। पिनाहट में सोमवार को आरक्षण की मांग को लेकर निषाद समुदाय सड़कों पर उतर गया। निषाद कश्यप समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरकर पदयात्रा निकाली। समाज के लोगों का आरोप है कि सभी राजनीतिक दल पार्टियां आरक्षण देने का वादा कर समाज का वोट लेती है। सरकार बनने के बाद वादे को भूल जाती हैं जिससे निषाद कश्यप समाज में काफी आक्रोश है। निषाद समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण जारी करने की मांग की है निषाद कश्यप समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर आरक्षण की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली। जगह- जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।
जानकारी के मुताबिक निषाद कश्यप समाज के मसीहा युवा समाजसेवी कुवर निषाद सर्वदलीय बैनर तले पिनाहट में पहुंचे अरनोटा मार्ग पर स्थित लडौआपुरा पर निषाद कश्यप समाज के लोगों ने कुंवर निषाद का समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार शाम 5 बजे पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। निषाद कश्यप समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पदयात्रा निकाली। पदयात्रा कस्बे बाजार होते हुए चंबल रोड पर स्थित तपती बाबा आश्रम पर बने महाराज गुहराज निषाद मंदिर पर पहुंची। कुंवर निषाद ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार ने निषाद समाज को अनुसूचित जाति में आरक्षण देने की बात कही थी लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपना वादा पूरा नहीं किया। जिसके चलते निषाद समाज में आक्रोश व्याप्त है। निषाद कश्यप समाज की एक ही मांग करता है कि उसे आरक्षण जन्मसिद्ध अधिकार है। यही हमारी मांगे हैं कुंवर निषाद ने कहा आरक्षण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के जिलों में पदयात्रा निकाली जाएगी। समाजसेवी राजा राजपूत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने निषादों की मांग को पूरा नहीं किया तो आगामी चुनाव में बेदखल कर दिया जाएगा। निषादों के हक के लिए गांव से लेकर पूरे प्रदेश व केंद्र तक की लड़ाई लड़ी जाएगी। पदयात्रा में कई संगठन के लोग भी शामिल रहे। इस मौके पर रमेश चंद्र वर्मा, रघुनाथ वर्मा, नेमीचंद वर्मा, वासुदेव मास्टर, रमेश चंद्र वर्मा, सुखदेव वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, रामशंकर वर्मा, राजा राजपूत, श्री कृष्ण वर्मा, महेंद्र सिंह निषाद, राजा राजपूत, प्रशांत राजपूत, अजय राजपूत, रामवीर वर्मा, विष्णु प्रताप वर्मा, गिरिराज सिंह, निरंजन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, शिवाजीत वर्मा आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें