लड्डू प्रकरण पर हिंदू महासभा ने दिया व्यापारियों का साथ



सीकरी के मोह में फंस कुछ संत कर रहे हैं मर्यादा तार-तार -मनीष पाण्डेय 

रवि मौर्य 

अयोध्या हनुमानगढ़ी के संतो द्वारा दुकानों से लड्डू सड़कों पर फेंके जाने की घटना को हिंदू महासभा ने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बतलाया है इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने व्यापारियों का समर्थन करते हुए कहा कि संतो को सीकरी से काम नहीं होना चाहिए, किंतु दुर्भाग्य ही है कि कुछ संत सीकरी के चक्कर में पड़कर संत परंपरा की मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं, श्री पांडेय ने आगे कहा कि सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी को राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया गया है ,कोई संत हनुमानगढ़ी में मुसलमानों को बुलाकर रोजा इफ्तार करवा देता है, तो किसी संत को भूमि के टुकड़े के लिए फर्जी वसीयत के करने के आधार पर जेल की हवा खानी पड़ती है ,श्री पांडेय ने आगे कहा कि अगर संतो को लड्डू में कोई कमी दिखलाई पड़ रही थी तो उसे प्रशासन को बताना चाहिए था खाद एवं औषधि विभाग अपने आप ही पूरे प्रकरण की जांच कर लेता किंतु जिस तरह संतो ने मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अमर्यादित ढंग से ना सिर्फ व्यापारियों के लड्डू फेंके बल्कि उनके साथ मारपीट भी की गई यह दर्शाता है कि मामला कुछ और ही है जिसका निराकरण होना आवश्यक है हिंदू महासभा की बैठक जल्द ही आहूत की जाएगी जिसमें अयोध्या में बनने वाले फोरलेन तथा सड़क चौड़ीकरण के कारण अयोध्या की प्राचीन नेता व पौराणिक ता को नष्ट करने तथा व्यापारियों को विस्थापित और उत्पीड़न करने की साजिश से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री गृहमंत्री आदि को अवगत कराया जाएगा और इस पूरे आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा!

टिप्पणियाँ