पत्रकार को जान से मारने की गार्ड ने दी धमकी



मामला बलरामपुर अस्पताल का 

आय दिन लोगों से होती रह्ती है गार्डों के बीच गाली गलौज मारपीट

मोहम्मद सैफ साबरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पुर्ण बहुमत की भाजपा सरकार आने के बाद लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किये जाने हेतू बराबर बयान देते रहते हैं ऐसा लगता है कि बयान सिर्फ हवा हवाई  ही साबित हो रहे हैं, मुख्यमंत्री के मुताबिक़ पत्रकारों के साथ बदसलूकी एवं अभद्रता करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश में सब कुछ इसके विपरीत पत्रकारों के उत्पीडन, हत्या जैसी घटनाएं आम सी हो गईं है और बद सुलूकी का जहाँ तक मामला है इसकी तो पराकाष्ठा हो गई है  अगर कोई पत्रकार खबर के लिये किसी भी सरकारी दफ्तर या अन्य जगह पर जाता है और सन्म्बंधित अधिकारी या कर्मचारी को लगता है इस से उसकी बदनामी होगी तो पत्रकार के साथ बद सुलूकी ही नहीं मार तोड़ तक पर आमादा हो जाता है। 



गौरतलब है कि थाना वज़ीर गंज के अन्तर्गत स्थित बलराम्पुर अस्पताल में ऐसी ही एक घटना सामने आई जहाँ पत्रकार अपनी पत्नी को लेकर इलाज हेतू गया वहां मौजूद गार्ड ने बद सुलूकी की सारे हदें पार कर जान  से मार देने  तक की धमकी दे डाली जिस से अस्पताल में हडकंप मच गया आनन फानन में मौक़े पर पुलिस भी पहुच गई मामले को रफा दफा  तो करा दिया गया अब सवाल यह उठता है कि आखिर गार्ड किसकी शय पर करते हैं गुण्डागर्दी लोगों का कहना है कि आय दिन यहां इस तरह की वारदात होती रह्ती है जबकि गेट पर ही पुलिस चौकी बनी हुई है उसके बा वजूद गार्डों की गुण्डा गर्दी के क़िस्से आम हैं जो निहायत ही शर्मनाक है और  मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पलीता लगा रहे, 

बताते चले आज पत्रकार मोहम्मद सैफ साबरी जब अपनी पत्नी को दिखाने बलरामपुर हॉस्पिटल लाए थे, उसी दौरान गेट पर तैनात गार्डो ने पत्रकार को अंदर जाने से रोका पत्रकार ने इस बात का विरोध किया तो गार्ड एक साथ एकत्रित होकर पत्रकार पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पत्रकार को गार्डों के झुंड से बाहर निकाला, वहां से जान बचाने के बाद पत्रकार ने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर बलरामपुर डायरेक्टर को पूरी जानकारी दी तो उन्होंने पूरा मामला संज्ञान में लेते हुए कहा उक्त गार्ड के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन दिया, फिलहाल पत्रकार ने अपना प्रार्थना पत्र थाना वजीरगंज प्रभारी को दिया है थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए। पत्रकार का मेडिकल करवा कर मुक़दमा लिखने का आदेश दिया और मामले की जांच करा कर जल्द से जल्द  दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

टिप्पणियाँ