शिकायत के बाद भी नही बना जल निगम का लीकेज

 



सड़क पर बह रहा अनमोल जल



 जितेंद्र मौर्य 

आज़मगढ़ जहांनागंज थाना क्षेत्र के बरहतीर जगदीशपुर गांव में  साधन सहकारी समिति के समीप करीब 20 दिन से जल निगम की पाइप फटी है। जिसकी शिकायत भी की गई परंतु उसके बावजूद भी विभागीय कर्मियों की लापरवाही से लिकेज अब तक नहीं बन सका है। जिससे हजारों लीटर लोगों के घरों में आपूर्ति किए जाने वाला अनमोल जल सड़क पर बह रहा है।और  लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं। दैनिक जागरण के अंक में भी सड़क पर वह रहा अनमोल जल शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी परंतु इसके बावजूद भी विभागीय कर्मचारियों की कुम्भकर्णी निद्रा अभी तक नहीं टूटी जिस स्थान पर पानी बह रहा है उसके बगल में एक गड्ढा है। जिसमें काफी मात्रा में पानी भर गया है सड़क से छोटे-छोटे बच्चे भी आते जाते हैं। लोगों के मन में यह भी आशंका है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए सुबह दोपहर शाम जब जब जल निगम के पानी की आपूर्ति होती है। वहां फव्वारे की तरह तेजी से पानी निकलता है और सड़क से होता हुआ अगल बगल के खेतों में भी भरता जा रहा है। गांव के अतुल राय चंदन राय जवाहिर राय सूरज राय गप्पू राय पंकज पांडे सूर्य प्रकाश राय अनिल तपेश्वर राय सहित तमाम ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। कि लोग जहां पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। वहीं हजारों लीटर पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है और इससे लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। परंतु इसके बावजूद भी विभागीय कर्मचारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है।जहानागंज जल निगम के जेई से संपर्क करने पर उनका मोबाइल कॉल फॉरवर्डिंग बता रहा है। और संपर्क नहीं हो पा रहा है जल निगम की टंकी पर एक कर्मचारी रहता है जिस से शिकायत करने पर उसका जवाब भी संतोषजनक नहीं  है वह कहता है कि लिखकर के ऊपर भेज दिया गया है जब लोग आएंगे तभी बन पाएगा ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।

टिप्पणियाँ