जमीनी विवाद में आधा दर्जन घायल पांच रिफर
बच्छराज सिंह
हथगाम। थाना अंतर्गत ग्राम हुलासी का पुरवा मजरे कसराव थाना हथगाम जनपद फतेहपुर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्राम हुलासी का पुरवा मजरे कसराव में जमीनी विवाद को लेकर प्रेम शंकर मौर्य व दूसरा पक्ष इसी गांव के निवासी है कमलेश से झगड़ा हो गया। झगड़े में कमलेश की पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की जिससे प्रथम पक्ष के गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रथम पक्ष के1 प्रेम शंकर मौर्य उम्र 50 वर्ष पुत्र सूरज बली 2 संगीता देवी उम्र 40 वर्ष पति महेंद्र 3 वीरेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र श्री राम,4 श्री राम 70 वर्ष पुत्र सूरज बली 5 उपलेश पुत्र प्रेम शंकर 30 वर्ष, 6 पुत्तन 30 वर्ष पुत्र श्री राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव प्राथमिक उपचार व मेडिकल परीक्षण के बाद संगीता देवी, प्रेम शंकर मौर्य, वीरेंद्र कुमार, श्रीराम, पुत्तन को 108 एंबुलेंस के माध्यम से 5 लोगों को जनपद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल के परिवारी जनों ने थाना हथगाव में कमलेश, मान चंद, जयचंद, जितेंद्र, विनोद, कल्लू, आदर्श, उमेश, मोहित, आदि लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थाना हथगाव में दिया है मौके पर 112 पुलिस पहुंची थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें