अधिकारियों की लापरवाही एक तरफा रेलवे ट्रैक बाउंड्री से परेशान जनता

 





संजय गोस्वामी

आगरा | ईदगाह जंक्शन से निकलकर ट्रेन काजीपाड़ा होकर आगरा फोर्ट पहुंचती है काजीपाड़ा से होकर गुजरने वाली माल गाड़ियां एवं सवारी ट्रेन असुरक्षित अवस्था में यहां से होकर गुजरती है क्योंकि रेलवे बाउंड्री ना होने के कारण यहां बदमाश किस्म के लोग घात लगाए बैठे रहते हैं यही वजह है कि आए दिन काजीपाड़ा रेलवे ब्रिज पर गाड़ियों में घटनाएं होती रहती है वहीं घनी आबादी होने के कारण यहां रह रहे लोगों में भी डर का माहौल बना रहता है कई बार यहां ट्रेनों के द्वारा हादसे हो चुके हैं जिसके कारण यहां रहने वाले लोग अधिकारियों की ढिलाई से परेशान हैं अगर रेलवे द्वारा इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे बाउंड्री करा दी जाए तो शरारती तत्वों से रेल यात्रियों की सुरक्षा तो होगी ही वही यहां के निवासियों की जान भी बच जाएगी


बदमाश किस्म के लोग ट्रेनों में लूटपाट करके बाउंड्री ना होने के कारण जल्दी भागने में सफल हो जाते हैं


आगरा फोर्ट ईदगाह के बीच काजीपाड़ा रेलवे ट्रैक पर बदमाशों के कारण जीआरपी और आरपीएफ को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है


क्योंकि इस बीच में कई प्रकार के हादसे होते रहते हैं


ढोली खार निवासियों का कहना है जिस तरह काजीपाड़ा की तरफ बाउंड्री रेलवे द्वारा कराई गई है उसी तरह ढोली थार की तरफ भी बाउंड्री करा दी जाए जिससे यहां के रहने वाले सुरक्षित महसूस कर सकें

टिप्पणियाँ