उन्नाव सी डी ओ ने की चुनाव कवरेज़ कर रहे पत्रकार की पिटाई

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है एक चैनल के पत्रकार को CDO और एक भाजपा के युवा नेता ने आक्रामक और अभद्रता पूर्ण गाली देते है मारपीट की एक सी०ओ० ये तमाशा खड़े देखते रहे जो दुःखद है। 

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार तो सौम्यता रखते है और सबसे सामन्जस्य बनाकर काम करते है परन्तु वर्तमान सी०डी०ओ० ने तो शासन की सारी नीतियों को रौंद डाला और इससे सारा मीडिया क्रुध है।

आगामी विधानसभा चुनाव में इसका  कुप्रभाव पड़ सकता है, जनपद के भगवन्त नगर क्षेत्र के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष मा० ह्रदय नारायण दीक्षित को इसे गम्भीरता से लेकर क्योंकि वो भी पहले पत्रकार ही हैं, मुख्यमन्त्री के सज्ञान में लाकर कठोर कार्यवाही कराना चाहिए। स्थानान्तरण कर देना कोई दण्ड नही है. निलम्बन की तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिये लगता है उन्नाव में अब पुलिस और प्रशासन शासन की साख गिराने में लगे हुए हैं, अभी गतदिन CO बीघापुर एक महिला सिपाही के साथ रंगरलिया मनाते पकड़े गए इससे पुलिस प्रशासन का प्रभावी अंकुश का पता चलता है।

जिला पत्रकार संघ उन्नाव और जर्नलिस्ट क्लब उन्नाव ने इस कृत्य की घोर निन्दा की है और कृष्णा तिवारी पत्रकार के साथ वर्तमान CDO और उसके सहयोगी एक युवा भाजपा नेता के द्वारा एक पुलिस क्षेत्राधिकारी के सामने मारपीट की वो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार ह्रदय नारायण दीक्षित से जो विधानसभा अध्यक्ष भी है. विधायक भी हैं. उनसे तथा उत्तम प्रदेश बनाने वाले कर्मठ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि वो तत्काल इस अभद्र सी० डी० ओ०  को निलम्बित कर मुकदमा कायम करे साथ ही साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया से भी यह अपेक्षा है कि वो अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही कराने का कष्ट करें। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एक निर्विवाद अधिकारी हैं वो भी इस कृत्य की CDO के आचरण की निलम्बन कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखें यही उनकी इन्सानियत और अच्छे जिलाधिकारी की पहचान होगी

टिप्पणियाँ