सपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला व सपा कार्यकर्ताओं ने बनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन
धीरज तिवारी
उन्नाव। जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी धर्मेन्द्र सिंह यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश सिंह यादव जी के जन्म दिवस को उन्नाव जनपद के प्रत्येक स्थानों पर मनाया गया । जिला अध्यक्ष के नेत्रत्व मेँ माननीय अखिलेश सिंह यादव जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी लम्बी उम्र के लिए अनेकों व्रक्षों को भी लगाने का कार्य किया गया, उसके उपरान्त समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला के निवास पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर केक काटकर उनके जन्म दिन को मनाया ।
उन्नाव जनपद के विभिन्न स्थानों पर जिला अध्यक्ष के नेत्रत्व मेँ समाजवादी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश सिंह यादव जी की तस्वीर के सामने केक काटकर उनकी दीर्घायु होने की कामना की और वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत की भी कामना की ।
इस मौके पर जिला महासचिव सुरेश पाल, दिलीप शुक्ला ( जिला महासचिव प्रबुद्ध सभा) करन यादव, नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, मनमोहन दीक्षित, नितिन दीक्षित, ईशांत तिवारी, अनूप मिश्रा, यशराज प्रताप सिंह, विपिन सिंह, अजय श्रीवास्तव, ललन ठाकुर, अनूप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें