देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या

महिलाओं के साथ दुष्कर्म की आशंका



गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गोंडवाना महासभा संयुक्त मोर्चा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति युवा संघ एवं पिछड़ा-शोषित स्वयंसेवक संघ मध्य प्रदेश के नेतृत्व में कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन 



पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के देवास जिले में नेमावर गांव में एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों का 13 मई 2021 को गायब हो जाने पर नेमावर थाने में दिनांक 17 मई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध आरोपी को नामजद रूप से पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास एवं नेमावर पुलिस थाना प्रभारी को बार-बार बताया जा रहा था कि नामजद आरोपी को गिरफ्तार कीजिए घटना का खुलासा हो जाएगा लेकिन पुलिस प्रशासन इस बात को लगातार नजरअंदाज करता रहा इससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी और पुलिस की रजामंदी तालमेल बनाकर आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों का मनगढ़ंत तरीके से हत्या कराई गई है।

आरोपीयों द्वारा इन पांच सदस्यों की सामूहिक निर्मम हत्या कर नमक डालकर जमीन में गाड़ देने की घटना अपराध गंभीर स्थिति को दर्शाती हैं हत्या के पूर्व महिलाओं साथ दुष्कर्म भी किया गया एवं सबूत मिटाने के लिए शव के साथ नमक डाला गया गंभीर एवं विचारणीय तथ्य यह है कि पुलिस लगभग डेढ़ माह तक आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही थी आज स्थानीय रहवासियों के अनुसार पुलिस और आरोपी को कई बार साथ में देखा गया था पुलिस द्वारा जानबूझकर लंबे समय तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने से आरोपियों ने तथ्यों के साथ छेड़खानी कर सबूत मिटाने के लिए पुलिस ने आरोपियों को पूरा समय दिया।

घटना में पुलिस की लापरवाही के कारण देवास पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाते हुए नेमावर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नेमावर थाने के समस्त पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच एसआईटी के द्वारा करा कर पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा की मांग की गई है

ज्ञापन सौंपने में इनकी उपस्थिति- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव  रूप नारायण सिंह पोया, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष रामसिया जायसवाल, प्रदेश सचिव उमेन्द्र सिंह सटोरिया, जिला अध्यक्ष दल प्रताप सिंह पैगाम जी, द्रोपदी सिंह मरकाम, किस्मतिया सिंह सरोतिया,रानी अग्रवाल, ट्राइबल गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संत कुमार मार्को, जितेंद्र कुमार सिंह पैगाम, ब्लाक अध्यक्ष देव शरन सिंह नेताम, राम प्रताप सिंह आयाम, गोंडवाना महासभा के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह उइके अजाक्स जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह आयाम, ब्लाक अध्यक्ष  हीरा सिंह नेताम, उग्रसेन सिंह आयाम, आशीष पनिका तेज बहादुर पनिका, सुघरन यादव मंगलेश्वर बड़कड़े, राम सिंह उइके, डी डी सिंह, पवन सिंह, उपेन्द्र मणिराज, दरोगा सिंह आयाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला सचिव, अजाक्स के संभागीय महासचिव डीपी चौधरी, कार्यवाहक अध्यक्ष नाजी रतीभान प्रसाद, नाजी जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजाक्स जिला महासचिव दयाराम अहिरवार, अजाक्स कोषाध्यक्ष भेषमणि पनिका, गोरे लाल पनिका, PS5 जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंदु विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिला अध्यक्ष शमा परवीन, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय संघ के संभागीय अध्यक्ष उसैद हसन सिद्दीकी, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष राममिलन केवट, जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, नाजी के ब्लॉक अध्यक्ष विदेश साकेत, रामकुमार सिंह मरकाम,ब्लॉक अध्यक्ष नाजी चितरंगी जगत सिंह, दिनेश कुमार साकेत सरपंच, संत कुमार मांझी, ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर, उपाध्यक्ष राजेश्वरी साकेत, हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया हत्यारों को फांसी दो लगे नारे।

टिप्पणियाँ