हरियाली के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टि मिलती हैं -हिमांशु पांडे

संजय गोस्वामी

आगरा।  हरियाली के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टि मिलती है। पीपल वनस्पति जगत में सर्वश्रेष्ठ है। नीम, आंवला, बरगद आदि वृक्ष औषधीय गुणों का भण्डार होने के साथ-साथ मानव सेहत को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एडवोकेट हिमांशु पांडे ने बताया कि वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टि मिलती है। इस लिए पेड़ लगाएं और बच्चों को भी प्रेरित करें। 

पेड़ों के सभी गुणों को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण में ऐसी वृक्ष प्रजातियों का चयन किया जाना चाहिए जो विकसित होने पर अपनी सघन छाया, औषधीय गुणों और फल-फूलों से मानवता की सहायक साबित हों। अच्छी और देसी प्रजातियों के पौधों के रोपण के साथ तेजी से बढ़ने वाली प्रजातियों का रोपण किया जाना चाहिए। इससे जल और भूमि के संरक्षण सहित पशु-पक्षियों, वन्यजीवों और यहां तक की मानव जीवन को भी सुरक्षा मिलेगी। 

कवयित्री संगीता चौहान ने बताया कि आज के विकसित व आधुनिक युग में हमें स्वीकार करना चाहिये कि इस धरती पर सिर्फ हमारा ही अधिकार नहीं है, अपितु इसके विभिन्न भागों में विद्यमान करोड़ों प्रजातियों का भी इस पर उतना ही अधिकार है जितना हमारा। धरती पर मानव जीवन के स्वास्थ्य, प्रतिरोधक क्षमता एवं जीवन बनाये व बचाये रखने में जैव विविधता की महत्वपूर्ण भूमिका है। नदियों सहित समस्त वेटलैंड्स भू व जल का मिलन स्थल होने के कारण जैव विविधता की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस लिए पेड़ लगाएं और लोगों को भी प्रेरित करें

टिप्पणियाँ