चोरों ने रात मे की चोरी और पास किया लाखो का समान
अमन साहू
उन्नाव। न्यू बैसवारा मोबाइल सेंटर में हुई चोरी लोक नगर निकट चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय के पास बैसवारा मोबाइल सेंटर में हुई चोरी जिसमें मोबाइल समेत नगदी लेकर फरार हुए चोर।
दुकान का मालिक दुकान बंद करके अपने घर गया तभी सुबह मकान मालिक का फोन आया और बतायाकि तुम्हारी दुकान का सटर का ताला टूटा हुआ है,जिससे दुकान का मालिक दुकान आया तो देखा उसकी दुकान से नगदी, मोबाइल, लैपटॉप, मोबाइल एक्सेसरीज गायब थी उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। फिर उन्नाव कोतवाली में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें