युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के सौजन्य से हाल में ही युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

मंगलम पैलेश बिलौजी वैढ़न में आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले युवाओं को बधाई दी गई तत्पश्चात माला पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर का स्वागत किया गया, सभी वरिष्ठ जनों ने अपने उद्बोधन दिए कहा की युवा कांग्रेस को मजबूती से कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को  मजबूत बनाने का कार्य करे अमित द्विवेदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर 15 युवाओं ने सदस्यता ली,द्विवेदी ने कहा कि युवा देश की रीड़ है युवा अगर चाहे तो समाज में बदलाव ला सकता है मैं सभी युवा साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं नवनियुक्त पदाधिकारियों को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुज मिश्रा जिलाध्यक्ष सूर्या द्विवेदी ने युवा कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, अमित द्विवेदी, रामशिरोमणि शाहवाल, बालमुकुंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, सूर्य कुमार द्विवेदी, श्रीमती कृष्णा सिंह परिहार, राजेश सिंह, शेखर सिंह,राम निवास तिवारी,अशोक शाह,लखन लाल साह, रामगोपाल पाल, रामसागर शाह, रामनुग्रह शाह, सुदामा साकेत, प्रवीण सिंह चौहान, मिनहाज खान, अजय सिंह डब्बू, संजय पांडे, राम ब्रिज कुशवाह, श्रीमती सावित्री सिंह पटेल, मनोज सिंह, संजय कुशवाहा, मोहम्मद इरशाद, मोनिश खान युवा नेता, ब्रजेश उपाध्याय, अखिलेश पाण्डे, हनुमान जायसवाल, अखिलेश शाह, राधिका साह, सुभाष शाह, संजय सेन इत्यादि सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थिति रहे।

टिप्पणियाँ