वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे हम स्वस्थ रहते हैं- वेद प्रकाश गुप्ता।
राम वन गमन मार्ग के किनारे हुआ वृक्षारोपण, वृक्षों की देखभाल का कार्य वन विभाग के जिम्मे।
श्रद्धा मौर्य
अयोध्या। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे हम स्वस्थ रहते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं उक्त उद्गार विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम अलावलपुर में राम वन गमन मार्ग पर सड़क के किनारे वृक्षारोपण के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का महत्व लोगों ने कोरोना महामारी में समझा क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर हमें ऑक्सीजन के लिए हजारों रुपए देने पड़ते थे जबकि प्रकृति की गोद में पले पेड़ पौधे हमें जीवन भर मुफ्त में ऑक्सीजन देते रहते हैं इसलिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर समेत कई लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें