बढ़ती महंगाई महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर आसपा का हल्ला बोल

संजय गोस्वामी

आगरा. बड़ी हुई महंगाई के विरोध में आज आज़ाद समाज पार्टी के नेता अमजद कुरैशी ने महानगर अध्यक्ष राजू अंसारी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट में हल्ला बोला है महंगाई कम हो इसके लिए आगरा जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.

इस समय बढ़ती मंहगाई विपक्ष के पास एक मज़बूत और प्रभावशाली मुद्दा है क्योंकि जो सरकार महंगाई का विरोध करके सरकार में आईं थीं. आज उसी सरकार में कमर तोड़ महंगाई है आम आदमी का जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है. कोरोनाकाल में पहले से परेशान जनता अपनी सारी जमा पूंजी खाने में खर्च कर चुकी है इसके बाद यह बढ़ती महंगाई ने परेशानी बड़ा दी है. 

चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे करने वाली सरकार आज महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है. पेट्रोल सरसों का तेल डालें सब्जी जैसे रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले समान कि बढ़ती कीमतों ने गरीब इन्सान की रसोई को काफी तंग कर दिया है.

आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बढ़ते हुए अपराध बलात्कार जैसी हो रही गंभीर घटनाओं से भी काफी नाराज़ है जिसका असर आज जिला कलेक्ट्रेट में देखने को मिला एएसपी नेता अमजद कुरैशी का कहना है मौजूदा सरकार पूरी तरह से फेल है प्रदेश में दिन बा दिन महंगाई बड़ रही है. 

बलात्कार दुष्कर्म बच्चियों के साथ किए जा रहे हैं. आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट में अमजद कुरैशी की मौजूदगी में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. अगर सरकार इन सभी मांगों पर सुनवाई नहीं करती है तो आज़ाद समाज पार्टी का प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजू अंसारी फरमान कुरैशी एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ