पृथ्वी का सन्तुलन पेड़ पौधे है -डॉ सरिता मौर्य

सुजाता मौर्या  

चंदौली।  में समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा यूपी सरकार के द्वारा पौधारोपण सप्ताह दिवस के क्रम में मझिलेपुर में पूर्व अध्यापक सुदामा प्रसाद के यहां बहुत ही कम जगह में पौधा रोपण किया गया। 

जिससे घर का वातावरण सकारात्मक हो, बच्चों को पौधों के प्रति सकारात्मक सोच आए। इस दौरान जयप्रकाश गौड़, हिमांशु, राजकुमारी देवी, मंजिला मौर्य लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ