जिला अधिकारी ने दिया पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश

 



रामकुशल मौर्य 

अंबेडकरनगर | जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड भीटी के ग्राम बनगांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन किया गया। दिनांक 26 जुलाई 2021 को जनसुनवाई के दौरान विकासखंड भीटी के ग्राम बनगांव में प्रधानमंत्री आवास के संबंध में एक ही प्रकार की चार शिकायत प्राप्त होने पर उक्त प्रधानमंत्री आवास के संबंध में गंभीर प्रकरण मानते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जांच किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान रेखा पत्नी रामदीन, पतरकी पत्नी राम आसरे, अनारकली पत्नी रामकिशोर तथा लक्ष्मी पत्नी दिनेश के घर जाकर आवास देखा गया। इन सभी का आवास कच्चा पाया गया। यह सभी लाभार्थी आवास योजना के पात्र हैं। लाभान्वित सूची में इनका नाम भी दर्ज है किंतु लाभार्थियों की धनराशि उनके खाते में न जाकर अन्य के खाते में भेजा जाना पाया गया। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी रामप्रताप तथा पूर्व प्रधान घनश्याम कनौजिया के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिया गया। साथ ही साथ थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज करते हुए पुलिस कस्टडी में लिया जाए।। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के सभी पात्र व्यक्तियों का सत्यापन कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी। कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीसी एनआरएलएम आरबी यादव ,खंड विकास अधिकारी भीटी, थानाध्यक्ष भीटी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ