बेगारी न करने पर दबंग ने दलित को पीटा
विद्युतनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुवाव बेलवारी में बेगारी करने से मना करने पर दबंग ने अभद्रता करते हुए एक दलित की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे दलित को भी पीट दिया। मौके पर और लोगों के पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते चला गया।
मामले की तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही चोटहिल दलित का डॉक्टरी परीक्षण ही कराया। दलित पक्ष के साथ लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने सीओ टांडा के कार्यालय पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
गुवाव बेलवारी निवासी साकेत कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने सीओ टांडा सन्तोष कुमार के कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसी के गांव का दबंग एवं सरकस किस्म का व्यक्ति उससे कई बार बेगार करा चुका है। धान की रोपाई करने के लिए कह रहा था। आरोप है कि बीते बुधवार को लगभग साढ़े 12 बजे अपने खेत मे चरी काट रहा था। इसी दौरान दबंग आया और धान की रोपाई करने कर बात कहने लगा।
मना करने पर जाति सूचक गाली देते हुए डंडा लात घूसा से जमकर पिटाई करने लगा। हल्ला सुनकर मौके पर बचाने पहुंचे रामू पुत्र खदेरू को भी उसने मारा पीटा। मौके पर दलित की मां सुनीता व पिता सुरेश के पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। थाने में तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें