प्रॉपर्टी डीलर को करा दिया सरकारी जमीन पर कब्जा
कार्यालय संवाददाता
लखनऊ। सदर तहसील के अन्तर्गत पारा मुन्नू खेड़ा में आवास विकास की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल रूप सिंह और आवास विकास लेखपाल लाल बहादुर की मिली भगत से खसरा नं 2477, 1907, 1914, 1915 और 2187 सरकारी व मरघट की जमीनों पर भी लेखपालों ने मोटी रकम लेकर प्रॉपर्टी डीलर को करा दिया कब्ज़ा।
क्षेत्रीय लेखपाल रूप सिंह झाड़ रहे हैं अपना पलड़ा मीडियाकर्मी के द्वारा जानकारी लेने पर रूपसिंह दे रहें टाल मटोल जवाब। वही नगर निगम लेखपाल लाल बहादुर का नहीं उठ रहा फोन कई बार मीडिया कर्मी ने मौके पर जायजा लेने के लिए बुलाया लेकिन लेखपाल साहब बना देते नए नए बहाने लेकिन मौके पर नही पहुंचते साहब तहसील के अधिकारियो की मिली भगत से कराया जा रहा कब्ज़ा वही लोगो ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल रूप सिंह दबंगों के साथ मिल कर सरकारी जमीन पर करा रहे कब्ज़ा सरकारी जमीन पर कब्जा कराने की क्षेत्रीय लेखपाल रूप सिंह लेते हैं मोटी रकम क्षेत्रीय लोगों ने क्षेत्र के लेखपाल के ऊपर लगाए गंभीर आरोप पर उनकी संपति की हो जांच। सूत्रो के द्वारा मिली जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल पर पारा थाने में दर्ज है मुकदमा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें