राज्यमंत्री चौधरी के शुभकामना संदेश के साथ जनपद औरैया के प्रधानों का प्रशिक्षण संपन्न






संजय मौर्य 

कानपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रमानुसार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में आज 18 जुलाई 2021 को कानपुर मण्डल के अंतर्गत जनपद औरैया  के ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण का शुभारंभ उपनिदेशक पँचायत अभय कुमार शाही के द्वारा मा0 पंचायती राज मंत्री  भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा ग्राम प्रधानों के लिए दिए गए शुभकामना सन्देश के साथ किया गया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एकदिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। आज जनपद औरैया के समस्त विकास खंडों के कई केंद्रों पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। चतुर्थ दिवस का शुभारंभ मंडलीय उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई और स्वागत करते हुए किया।  प्रशिक्षण के दौरान श्री शाही द्वारा ग्राम प्रधान की भूमिका और कर्तव्य आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताया।  एनआईआरडी से मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर, अनीता गुप्ता, अभिषेक सिंह चौहान, गंगाराम यादव द्वारा अपने अपने विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर  अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना की वीडियो का प्रदर्शन करते हुए चर्चा कर सतत विकास लक्ष्य 2020 के 17 लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधानों को चल चित्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया इस दौरान यूनिसेफ की विषय विशेषज्ञ पीयूष एंथोनी की वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया।  ऑनलाइन प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों के सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत बैठक के आयोजन की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत समितियां और उनकी भूमिका, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, बाल संरक्षण, आपदा एकीकृत ग्राम पंचायत विकास योजना, विभागीय योजनाओं एवं राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन सहित तकनीकी सत्र ई ग्राम स्वराज आदि पर चर्चा कर वीडियो के प्रदर्शन के द्वारा प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान जनपद औरैया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सहित सभी विकास खंडों के एडीओ पंचायत ने ऑनलाइन प्रतिभाग कर विशेष योगदान दिया। इस दौरान वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक डॉ निर्दोष कुमार श्रीवास्तव तथा मंडलीय प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश का विशेष सहयोग रहा। मंडलीय उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही ने बताया कि 19 जुलाई सोमवार को कानपुर नगर के सभी विकास खंडों के  नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय से दिया जाएगा। कानपुर नगर के डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

टिप्पणियाँ