पुलिस चौकी प्रभारी नयागंज रणजीत यादव का सराहनीय कार्य

रवि मौर्य 

अयोध्या। दो घण्टे से कमरे में बंद बच्ची को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुचकर अपनी सूझबूझ से सकुशल निकलवाया बाहर..


कोतवाली रुदौली के नयागंज मोहल्ले की निवासिनी गुड्डी गुप्ता पत्नी मुकेश गुप्ता ने पुलिस चौकी नयागंज पर लगभग दिन के 2 बजे यह सूचना दिया कि मेरी डेढ़ वर्षीय बिटिया अनन्या को मेरे देवर नितिन ने दो घण्टे से कमरे में अंदर से बंद करके शोर कर रहा है। उसकी दिमागी हलात ठीक नही है वह मेरी बेटी को मार सकता है।

सूचना पर चौकी प्रभारी नयागंज उ0नि0 रणजीत यादव मय हमराह का0 संतोष कुमार के त्वरित मौके पर पहुँच कर छत के रास्ते चढ़कर दरवाजा तोड़कर डेढ़ वर्षीय बच्ची को उसके विक्षिप्त चाचा से मुक्त करवाया । परिजनों ने लाख लाख शुक्रिया कहा पुलिस की तत्परता पूर्वक की गई इस कार्यवाही पर मौजूद लोगों ने भी तारीफ किया।

टिप्पणियाँ