टोरेंट पावर ने जबरदस्त छापामार कार्रवाई
संजय गोस्वामी
आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र के ढोलिखार इलाके में टोरेंट पॉवर ने जबरदस्त छापेमार कार्यवाही की इस दौरान इलाके में काफी भगदड़ मच गई, लेकिन क्या टोरंट पॉवर इतनी बड़ी संख्या में अपने अपने कर्मचारियों एवं पुलिस बल को लेकर सकड़ी गलियों में भीड़ एकत्रित कर रहे हैं सवाल यह है की क्या टोरेंट पॉवर पर किसी तरह का covid नियम का पालन करना अनिवार्य नहीं है क्या सवाल यह भी है की इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं टोरेंट कर्मचारी गली मोहल्लों में छापा मार रहे हैं क्या कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए यह कार्यवाही नहीं हो सकती थी क्यों बार बार टोरेंट पॉवर बार बार कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें