उन्नाव वन विभाग ने कराया करोना मृतको के नाम पर वृक्षारोपण




प्रसून अवस्थी

उन्नाव।वन विभाग द्वारा आयोजित (कोरोना से मृतको के नाम वृक्षारोपण) कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।करोना महामारी में हुई मौतों के याद में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बिछिया ब्लाक के गाँव तुर्कमान नगर  में स्मृति वाटिका का उद् घाटन किया वन विभाग की मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया, करोना महामारी में जिन लोगों की मौत हुई उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया गया ।35 लोगों के नाम से लगाए गए वृक्ष।करोना महामारी में जिन लोगों की मौत हुई व्यक्तियों की सूची में नाम -अशोक कुमार गुप्ता मनोज कुमार चंदा रामस्वरूप रफी मोहम्मद निर्मला शैलेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार दयाशंकर सोनी आकांक्षा दीनदयाल सूर्यकांत शोभा निगम मीना शर्मा गुलाब शंकर बबलू सरोजनी देवी ज्ञानमती देवी आर के शर्मा व अन्य नाम शामिल हुए।

टिप्पणियाँ